Skip to main content

केन्द्रीय मंत्री जे.पी.नड्डा दिल्ली में सम्मानित करेंगे, बीकानेर के सीएमएचओ गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ तनेजा जाएंगे

राहुल हर्ष, कोलायात 

RNE, KOLAYATBIKANER .

बीकानेर के लिए अच्छी खबर है कि कोलायत जिले के ग्रांधी गांव स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) को देश के श्रेष्ठ में से एक माना गया है। गुणवत्ता के लिहाज से देशभर के श्रेष्ठ केन्द्रों के प्रतिनिधियों को दिल्ली बुलाया गया है।

इनमें ग्रांधी के स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल होंगे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा की मौजूदगी में ये कार्मिक अपने अनुभव बांटेंगे। इसके साथ ही बीकानेर जिले के अच्छी बात यह भी है कि यहां के सीएमएचओ डा.राजेश गुप्ता और डिप्टी सीएमएचओ डा.योगेन्द्र तनेजा को खासतौर पर दिल्ली बुलाया गया है।

दिल्ली के विज्ञान भवन में कल यानी 28 जून को दिनभर चलने वाले एक आयोजन में देशभर से पहुंच रहे एएएम के प्रतिनिधि अपने अनुभव शेयर करेंगे। इसके साथ ही विषय विशेषज्ञ इन्हें विभिन्न सत्रों में खास ट्रेनिंग और जानकारियां भी देंगे।

इसी आयोजन में केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्र, केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव आदि भी संबोधित करेंगे। आयोजन के मुख्य अतिथि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा होंगे। उनके संबोधन के साथ ही विशिष्ट केन्द्रों के प्रतिनिधियों का सम्मान होगा।