Skip to main content

प्रतियोगिता में 9 वर्ष से कम आयु के कुल 15 नन्हे खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

आरएनई,बीकानेर।   

जिला स्तरीय 9 वर्ष से कम आयु वर्ग की चयन प्रतियोगिता स्थानीय परफेक्ट चेस अकादमी में आयोजित हुई।
जिला शतरंज संघ के सचिव अनिल बोड़ा ने बताया की चार चक्रीय इस चयन प्रतियोगिता में कुल 15 नन्हे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमे लडको के वर्ग में ग्रामीण क्षेत्र खारा के सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले भागीरथ कुमावत ने सर्वाधिक चार अंक बनाकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया

हालांकि निमिश जोशी ने ओपनिंग की बाजी के मध्य खेल में बाजी अपने पक्ष में कर ली थी लेकिन इसके बाद निमिश की चोटी सी गलती की वजह से भागीरथ की जीत की राह आसान हो गई। लडको के वर्ग में यशवर्धन सिंह ने दूसरा तथा नियांश खत्री ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

लड़कियों के वर्ग में तोशिका जोशी ने विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया तो यशश्वी चौहान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि जीविका पंवार ने तीसरा स्थान पाया।
प्रथम दो खिलाड़ी दोनो वर्गो में भीलवाड़ा में होने वाली राज्य प्रतियोगिता में भाग लेंगे जबकि तीसरे स्थान प्राप्त को रिजर्व में चयनित किया गया हे।
विजेताओं को और भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को इनाम दिए गए। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक कपिल पंवार रहे।