Skip to main content

पानी भरी सड़क के आगे बैनर लेकर खड़े हुए कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम

  • तंज : भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार, विकास की बहार

RNE Bikaner.

मानसून की पहली बारिश में पानी-पानी हुए बीकानेर में जहां लगभग हर ओर रास्ते बंद हो गए, वहीं कांग्रेस ने इस हालात के लिए भाजपा पर तंजभरा हमला किया।
देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग अपने साथियों के साथ पंचशती सर्किल के आगे बैनर लेकर खड़े हो गए।

बैनर पर लिखा था ‘सावधान! आगे आप कार , बाइक या पैदल भी नहीं जा सकते। भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार, विकास की बहार। आपका जीवन अमूल्य है.”
ये नेता जहां बैनर लेकर खड़े हुए वहां दूर तक पानी में डूबी सड़क नजर आ रही थी।

सांसद से मेयर तक भाजपा के, फिर भी ये हाल : बिशनाराम

देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा, आज बीकानेर में हुई थोड़ी सी बरसात ने ही सरकार की पोल खोलकर रख दी। पूरा शहर पानी से लबालब हो गया। लोगों का आवागमन तो बाधित हुआ ही साथ ही जानमाल का भी नुकसान हुआ, कई कारें तैरते हुए जा रही थी। बीकानेर में ट्रिपल ईंजन सरकार होते हुए भी यह हाल है।

बीकानेर सांसद भाजपा के हैं, बीकानेर जिले में 7 में से 6 विधायक भाजपा के हैं, नगर निगम का बोर्ड भाजपा का है। बावजूद इसके बीकानेर जिलें में विकास कार्य ठप है। आज हमने सांकेतिक रूप से सरकार को चेतना के लिए इस पोस्टर के साथ विरोध प्रदर्शन किया है। अगर समय रहते सरकार नहीं चेती तो बीकानेर की जनता के हित में बड़ा विरोध प्रदर्शन भी करेंगे।