Skip to main content

EURO CUP 2024 : फुटबॉल प्रेमियों की धड़कनें बढ़ाएगा

FOOTBALL FEVER 

अंकित आचार्या

RNE,SPORTS DESK .

यूरो कप 2024 अब एक नये पड़ाव पर आ गये है जहां हर फुटबॉल प्रेमी की धड़कनें बड़ी हुई रहेंगी क्योंकि आज से शुरू होंगे प्री क्वार्टर फ़ाइनल्स जहां हारने वाली टीम होंगी बाहर और जीतने वालों क्वार्टर्स में।

आज रात को पहले मुक़ाबले में स्विट्ज़रलैंड की भिड़ंत पिछले बार की यूरो कप विजेता इटली से होगी। रात साढ़े नौ बजे शुरू होने वाले इस मुक़ाबले में इटली का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है, मगर जैसा इस टूर्नामेंट में अभी तक देखने को मिला है, कोई भी उलटफेर को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। ऐसे में स्विट्ज़रलैंड को भी कम नहीं आँका जा सकता। रात के अन्य मुक़ाबले में मेज़बान जर्मनी का मुक़ाबला डेनमार्क से होगा।

 

इसी तरह आगे इंग्लैंड का मुक़ाबला स्लोवाकिया से, स्पेन का जॉर्जिया से, फ़्रांस का बेल्जियम, रोमानिया का नीदरलैंड से और अंत में ऑस्ट्रिया का तुर्की से होगा। इस साल का सबसे बड़ा झटका क्रोएशिया को लगा।

क्रोएशिया का आख़िरी ग्रुप स्टेज का मुक़ाबला इटली के साथ था और दोनों देशों को ये मैच जीतना ज़रूरी था। मैच का पहला हाफ़ गोल रहित रहा मगर दूसरे हाफ के दसवें मिनट में लुका मॉड्रिच के गोल के सहारे क्रोएशिया ने बढ़त बना ली थी। नब्बे मिनट के बाद मिले इंजरी समय के आख़िरी पलों में इटली की और से जैकेग्नी ने गोल मार के क्रोएशिया के अरमानों पर पानी फेर दिया और क्रोएशन फैन्स का दिल तोड़ दिया।

इसी तरह एक अन्य मैच में यूक्रेन में बेहतरीन खेल खेलते हुवे बेल्जियम को गोलरहित रख 0-0 से मैच ड्रा करवा लिया मगर ग्रुप के दूसरे मैच में चेक और टर्की के बीच हुवे रोमांचक मुक़ाबले में टर्की ने चेक को 2-0 से मात दे यूक्रेन के इरादों पे पानी फेर दिया और इस ग्रुप से बेल्जियम के अलावा चेक और टर्की ने अगले राउंड में प्रवेश किया।

आज रात से शुरू होने वाले प्री क्वार्टर राउंड में सबसे बड़ा मुक़ाबला बेल्जियम बनाम फ़्रांस को होने वाला है क्योंकि जहां विश्व कप की फाइनलिस्ट का मुक़ाबला विश्व की तीसरे पायदान वाली बेल्जियम से होगा और हारने वाली टीम का सफ़र इस यूरो कप में ख़त्म हो जाएगा।