Skip to main content

सुशीला का हमला : 03 कैबिनेट, चार राज्यमंत्रियों के बावजूद बीकानेर के साथ कुठाराघात

  • बारिश में बदइंतजामी के आरोपों पर मेयर सुशीला ने कांग्रेस पर जमकर वार किये
  • जिला प्रमुख सुशीला सींवर रही यहीं रही, मोडाराम ने भी क्या किया

 

RNE Network.

बीकानेर में मानसून के दौर की पहली बारिश के साथ सड़कों पर बहे दरिया को लेकर शुरू हुए राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज होते जा रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम के प्रदर्शन के बाद जहां भाजपा अध्यक्ष विजय कुमार आचार्य-महामंत्री मोहन सुराणा ने पलटवार किया था वहीं अब मेयर सुशीला कंवर ने कड़ा प्रतीकार किया है।

मेयर बोली : 04 साल कांग्रेस के 07 मंत्री अव्यवस्थित करने में लगे रहे :

कांग्रेस का यह आचरण रहा है कि जब सत्ता न हो तो अपनी ही गलतियां भाजपा पर डाल दें। वर्तमान बोर्ड के 4 साल में कांग्रेस की सरकार रही । सहयोग की जगह इनका सारा समय और ध्यान बोर्ड को अव्यवस्थित करने की कोशिशों में गया। जिले से 3 केबिनेट 4 राज्य मंत्री और बीकानेर को क्या मिला सिर्फ कुठाराघात।

इसी सड़क पर कांग्रेस के दो प्रमुख :

मेयर सुशीला ने प्रदर्शंकारी कांग्रेसजनों को इंगित कर कहा, जिस सड़क पर आज कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदर्शन कर रहे थे वो ये भूल गए कि इसी सड़क पर आप ही की पार्टी के जिला प्रमुख पहले सुशीला सिंवर जी और फिर मोडाराम जी भी रहते आए हैं। ये समस्या आज पहली बार नहीं हुई है आपकी सत्ता रहते हर साल हुई है।

हमने कम किया, पानी जल्द निकल गया :

सुशीला कंवर ने कहा, शहर की बसावट और भौगोलिक संरचना इस तरह की है कि कुछ इलाकों में जलभराव होता है लेकिन निगम मुस्तैद है। मानसून को देखते हुए नालों की सफाई की गई थी, इसी का परिणाम था कि भारी बारिश के बाद भी बहुत कम समय में जल की निकासी हो गई।

बचकाना प्रदर्शन :

कांग्रेस ने ऐसे गंभीर विषयों पर राजनीति की जगह निगम का सहयोग किया होता तो आज बीकानेर में जलभराव तो क्या किसी भी तरह की समस्या नहीं रहती। मेरी समझ में कांग्रेस का यह प्रदर्शन बहुत बचकाना था और असल में वो यह दिखाना चाहते थे की पिछले 5 साल में उनकी सरकार ने क्या किया है बीकानेर के साथ।