मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने की CPI (M ) पर कार्यवाई, जमीन और बैंक राशि जब्त की
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
कोऑपरेटिव बैंक घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने माकपा पर केरल में बड़ी कार्यवाई की है। ईडी ने कल ये कार्यवाई की है।
ईडी ने माकपा के बैंक खाते और त्रिसूर में एक प्लाट को कल अटैच किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। जबकि अटैच किये गए बैंक खातों में लगभग 63 लाख रुपये जमा है। माकपा के राज्य सचिव एम वी गोविंदन ने ईडी की कार्यवाई का विरोध करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित कदम कहा है। माकपा वर्तमान में केरल में सत्ता में है। यहां एलडीएफ गठबंधन की सरकार है और माकपा उसका मुख्य दल है।