Skip to main content

राज्य सरकार ने किया स्पष्ट, चुनाव हारे प्रत्याशी अब अधिकारियों की बैठक व जन सुनवाई नहीं कर सकते

आरएनई, स्टेट ब्यूरो

राज्य में अनेक स्थानों पर सत्तारूढ़ दल के हारे हुए प्रत्याशी भी अधिकारियों की बैठकें ले रहे थे। अब इस पर राज्य सरकार ने अपना रुख स्पष्ट किया है कि वे ऐसा नहीं कर सकते।

विधानसभा चुनाव हारे प्रत्याशी किसी भी तरह से जिला और उप खंडीय स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ न तो बैठक ले सकते हैं और न ही जन सुनवाई कर सकते हैं। सरकार ने विधानसभा में पूछे गए एक सवाल के सम्बंध में ये जवाब दिया है।

दरअसल 16 वीं विधानसभा के पहले सत्र में कांग्रेस विधायक हरीश मीणा ने सवाल पूछा था। सरकार ने अपने जवाब में कहा है कि जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला जन अभियोग और सतर्कता समिति में जिले के विधायकों को बुलाने का प्रावधान है।