Skip to main content

KOLAYAT : मुख्यमंत्री ने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर की चर्चा

RNE, KOLAYAT .

आज से तीन नए कानून लागू होने पर पुलिस प्रशासन ने जागरूकता के लिए अटल सेवा केंद्र में रखा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित संबंधित अधिकारियों ने नए कानूनों के संबंध में जागरूकता के लिए स्थानीय अटल सेवा केंद्र में पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यक्रम रखा।

इस कार्यकर्म पुलिस उप अधीक्षक संग्राम सिंह कोलायत थाना अधिकारी लखवीरसिंह , हदा थाना अधिकारी ओमप्रकाश सुथार समाज सेवी ईमीलाल नैण गणेश पंचारिया हरिराम धायल सुंदरलाल कांटिया गुड़ा पूर्व सरपंच रामसिंह समाजसेवी भागीरथ बिस्सा सुमरसिंह भाटी राजेश सोनी सीएलजी सदस्य पुलिस मित्र ,सुरक्षा सखी ,ग्राम रक्षक सहित आमजन जुड़कर इन कानून की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि जीरो FIR, SMS के जरिए इलेक्ट्रॉनिक तरीके से किसी को समन भेजना, पुलिस शिकायतों का ऑनलाइन पंजीकरण होना, अभी तक जब भी जघन्य अपराध होता था तो अपराध स्थल पर वीडियो ग्राफी अनिवार्य नहीं थी, इसकी कोई बाध्यता नहीं रहती थी, लेकिन नए कानून लागू होने के बाद यह भी अनिवार्य हो गया ।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अंग्रेजों के जमाने की IPC अब भारतीय न्याय संहिता होगी तीनों नए आपराधिक कानून रात से लागू हो गए इसको लेकर केंद्र सरकार पहले ही अधिसूचना जारी कर चुकी।