मिशन शक्ति : एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
RNE, BIKANER .
महिला अधिकारिता विभाग एवं डीएचईडबल्यू के संयुक्त तत्वावधान में ‘मिशन शक्ति’ 100 दिवसीय जगरूकता अभियान के तहत मंगलवार को महिलाओं से संबंधित योजनाओं की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बीकानेर पंचायत समिति सभागार में हुआ।
जागरूकता कार्यक्रम में बीकानेर ब्लॉक की साथिन एवं अन्य महिलाओं की उपस्थिति रही। डीएचइडबल्यू के जेण्डर स्पेशलिट पवन कुमार ने इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन एवं पी.सी.पी.एन.डी. एक्ट, पीबीएम परिसर में संचालित सखी सेन्टर, महिला हेल्पलाइन नं. 181 तथा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना की जानकारी दी।
महिला अधिकारिता विभाग की योजनाओं के बारे में प्रचेता विजय लक्ष्मी जोशी ने बताया। उन्होंने उड़ान योजना के बारे में बताया तथा इस योजना के लिए पात्र महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रेरित करने का आग्रह किया। कार्यशाला में पर्यवेक्षक रश्मि कल्ला, आईएमएसके काउंसलर सुमन सोनी सहित कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।