Skip to main content

भालचंद्र व इक्कीसिया गणेश जी का होगा अभिषेक पूजन, देशभर से आएंगे जाति बंधु

RNE,BIKANER.

पुष्करणा ब्राह्मण समाज की किराडू जाति का स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह 14 जुलाई को होगा। समारोह में बीकानेर सहित कोलकाता, मद्रास, मुंबई, जयपुर सहित देश के विभिन्न स्थानों पर रहने वाले किराडू जाति के बंधु शामिल होंगे। आयोजन से जुड़े वीरेन्द्र किराडू ने बताया कि इस अवसर किराडू जाति के मेधावी छात्र-छात्राएं जिन्होंने वर्ष 2023-24 में कक्षा दस व बारहवी तथा स्नातक में 70 प्रतिशत अथवा इससे अधिक अंकों से उत्तीण की है, उनका सम्मान किया जाएगा।

आयोजन से जुड़े पंडित राजेन्द्र किराडू के अनुसार स्नेह मिलन समारोह के अवसर पर भगवान भालचंद्र गणेश व इक्कीसिया गणेशजी का अभिषेक, पूजन, श्रृंगार कर आरती की जाएगी। आयोजन को लेकर बुधवार को बैठक हुई, जिसमें आयोजन की तैयारियों पर चर्चा कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई।

भैंरु रतन किराडू ने बताया कि पंडित सुशील किराडू, पंडित अशोक किराडू, शंकर किराडू, पंडित विमल किराडू आदि को जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में वेद प्रकाश किराडू, दुर्गादास किराडू, राहुल किराडू, श्रीलाल किराडू, राजकुमार किराडू, इन्द्र नारायण किराडू सहित किराडू जाति के गणमान्य लोग उपिस्थत रहे।