Skip to main content

PTET 2024 : उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने रिजल्ट जारी किया

RNE Network.

राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET 2024) का रिजल्ट आज उप मुख्यमंत्री-उच्च शिक्षामंत्री प्रेमचंद बैरवा ने रिजल्ट जारी किया। परिणाम में हनुमानगढ के देवीलाल द्विवर्षीय पीटीईटी में टॉपर रहे। झुंझुनूं की अक्षरा सैनी ने बीए-बीएड कोर्स में बाजी मारी। बीएससी-बीएड में डूंगरपुर के मीत ने टॉप किया है।

यहां देखें रिजल्ट :

PTET 2024 का रिजल्ट कोटा वर्धमान ओपन यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट http://ptetvmou2024.com पर जाकर देख सकते है।वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा की आधिकारिक वेबसाइट http://ptetvmou2024.com पर जाएं।

होम पेज पर बीए बीएससी बीएड वाले BA BSC 4 Year, B.Ed Result लिंक https://ptetvmou2024.org/InteRes24/getResultRoLL.php पर क्लिक करें और 2 वर्षीय बीएड वाले 2 Year B.Ed Result लिंक https://ptetvmou2024.org/PtetRes24/getResultRoLL.php पर क्लिक करें। नया पेज खुलने पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। फिर लॉगिन करें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा। रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड करें। रिजल्ट का प्रिंट लेकर इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

कितने स्टूडेंट, किसलिए परीक्षा :

इस बार PTET में 4 लाख 28 हजार 242 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। यह परीक्षा 9 जून को प्रदेश के 1055 केंद्रों पर हुई थी। PTET प्रवेश परीक्षा के जरिए राज्य के सभी गवर्नमेंट और प्राइवेट टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में एडमिशन होता है। इनमें दो साल बीएड कोर्स, 4 साल बीए, बीएड और बीएससी बीएड कोर्स होता है।