जिला न्यायाधीश ने इंश्यारेंस कम्पनीयों से सम्बन्धित प्रकरणों के निस्तारण हेतु विचार-विमर्श किया
RNE, NETWORK (BANSWARA) .
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 13.07.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला न्यायाधीश) अरूण कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बार एसोसिएशन, बांसवाड़ा के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अरूण कुमार अग्रवाल द्वारा एन.आई. एक्ट प्रकरणों एवं इंश्यारेंस कम्पनीयों से सम्बन्धित प्रकरणों के निस्तारण हेतु विशेष प्रयास किये जाने हेतु अधिवक्तागण से विचार-विमर्श किया गया। साथ ही एन.आई. एक्ट प्रकरणों के निस्तारण में आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की गई।
प्राधिकरण सचिव कौशल सिंह द्वारा अधिकाधिक निस्तारण हेतु अधिवक्तागण को पक्षकारों से समझाईश किये जाने एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निस्तारण पर आमजन को मिलने वाली रियायत के बारे में जानकारी प्रदान की गई। आमजन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अपने प्रकरण का निस्तारण करवाकर अधिकतम छूट का लाभ प्राप्त कर सकते है।
बैठक में प्राधिकरण सचिव कौशल सिंह, बार एसोसिएशन बांसवाड़ा अध्यक्ष मनोहर पटेल, बार एसोसिएशन सचिव समर पण्डया, वरिष्ठ अधिवक्ता भगवत पुरी, राजेन्द्र शुक्ला, योगेश सोमपुरा,गोरव उपाध्याय, जितेन्द्र सिंह राव, तस्लीम अहमद, भूषण जैन, राजेन्द्र कुमार जैन, अनुराग जैन, शाहरूख, गौरव चौबीसा एवं उदय सिंह राठोड़ आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।