Skip to main content

गठबन्धन का दबाव, झारखंड में तेजी से बदला घटनाक्रम

RNE, NETWORK .

जेएमएम के नेता हेमंत सोरेन ने अब से कुछ देर पहले झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। कल उनको गठबन्धन का नेता चुना गया था और कल ही सीएम चंपई सोरेन ने इस्तीफा दे दिया था। आज हेमंत सोरेन ने शपथ ले ली। पहले वे 7 जुलाई को शपथ लेने वाले थे।

झारखंड में कल से राजनीतिक गतिविधियां तेज थी। गठबन्धन के दल कांग्रेस, आरजेडी, वाम दल चाहते थे कि तुरंत कमान हेमंत ले, क्योंकि राज्य में शीघ्र विधानसभा के चुनाव होने हैं।

सहयोगी दल चाहते हैं कि उनके अटके काम शीघ्र हो ताकि चुनाव में जाने में आसानी रहे। गठबन्धन की सलाह के चलते आज ही हेमंत सोरेन ने सीएम की शपथ ले ली।