Skip to main content

संभाग स्तरीय हैंडबॉल खेल में विभिन्न वर्ग की प्रतियोगिताओं के फाइनल मैच खेले गए

RNE, BIKANER .

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एक में चल रहे केंद्रीय विद्यालय संगठन की संभाग स्तरीय हैंड बाल खेल प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ ।प्राचार्य महीपाल सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न केंद्रीय विद्यालय से आए 221 छात्र छात्राओं ने अंडर 14 और अंडर 17 वर्ग में भाग ले रहे थे।

गुरुवार को विभिन्न वर्ग की प्रतियोगिताओं के फाइनल मैच खेले गए और समापन समारोह का आयोजन किया गया ।

समापन समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य महिपाल सिंह ने कहा कि खेलों से विद्यार्थी के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है । जो उनके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर उप प्राचार्य कमला ने कहा कि आधुनिक युग में खेल रोजगार प्राप्त करने का भी उचित माध्यम बने हैं और खेलों में उज्जवल कैरियर कीअपार संभावनाऐं है अतः विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। शारीरिक शिक्षक राहुल कुमार मीणा ने बताया की छात्र वर्ग अंडर 14 और अंडर-17 में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एक बीकानेर की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। छात्र वर्ग अंदर 14 मेंके वि देवगढ़ टीम द्वितीय रही और छात्र अंडर 17 में के वि पाली टीम द्वितीय रही।

इसी प्रकार छात्रा वर्ग अंडर 14 और अंडर 17 में केवी पाली ने स्वर्ण पदक जीता । वहीं के वि लालगढ़ जाटान और केंद्रीय विद्यालय एक बीकानेर ने रजत पदक जीता है। के वि एक बीकानेर केअंडर 17 के छह विद्यार्थियों का चयन केवीएस नेशनल स्पोर्ट्स मीट के लिए हुआ है वही अंडर 14 में पूरी टीम नेशनल के तौर पर खेल प्रतियोगिता में भाग लेगी।

राजेश कुमार, श्याम सिंह भाटी और लेख राम ने केवीएस की तरफ से चयन कर्ता के रूप में अपनी भूमिका निभाई। विजेता टीमों के विद्यार्थियों को प्राचार्य श्री महिपाल सिंह उप प्राचार्या कमला ने मेडल पहनाकर स्वागत किया। शिक्षक ज्ञानचन्द ने संचालन ने किया।