Skip to main content

पुष्करणा सावा 2024: खिड़किया पाग वाले दूल्हों की बारातें निकलना शुरू, मोहता चौक से नत्थूसरगेट तक देखने उमड़े लोग

आरएनई, बीकानेर।

‘पीतांबर, बनियान और खिड़किया पाग’ पहले दूल्हा। उसके ऊपर लौंकार यानी लाल रंग के चद्दर की छांह किये ‘तूं मत डरपे हो लाडला…’ गाते हुए बाराती लगभग दौड़ते हुए पहुंचे तो मंच और आस-पास चारों तरफ गूंजने लगा ‘आयग्यो..आयग्यो..।’ बारह गुवाड़ के पास रमक-झमक के मंच पर पहुंचे तो दूल्हें का जोरदार स्वागत हुए। उन्हें पत्नी सहित अयोध्या का टिकट थमाया गया। इसी तरह मोहता चौक में भी पुष्टिकर समिति की ओर से सम्मान किया गया। शंकरलाल हर्ष स्मृति सम्मान से भी नवाजा गया।
इस पहले दूल्हे के साथ ही शहर में पुष्करणा सावे में खिड़किया पाग वाले दूल्हों सहित अन्य बारातों के निकलने का क्रम शुरू हो चुका है। परकोटा दुल्हन की तरह सज गया है और हर तरफ उत्सव का माहौल है।