महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी-प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र मिलकर करेंगे रिसर्च
चिकित्सा केन्द्र के मंत्री बनवारी शर्मा ने बताया, तीन दिन चला निशुल्क शिविर
आरएनई, बीकानेर।
ताउम्र प्राकृतिक चिकित्सा और योग की अलख जगाने वाले वैद्य महावीर प्रसाद शर्मा की स्मृति में अब महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी और प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र मिलकर आधुनिक अनुसंधान करेंगे। इसके साथ ही प्राकृतिक चिकित्सा को विकसित संरक्षित करने व केन्द्र का विकास करने के लिए विधायक जेठानंद व्यास 21 लाख रूपए देंगे।
ये दो घोषणाएं रविवार को वैद्य महावीर प्रसाद शर्मा की पुण्यतिथि पर शुरू हुए तीन दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर के समापन समारोह में हुई।
राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र के मंत्री बनवारीलाल शर्मा का कहना है, संस्था के संरक्षक रहे स्व.वैद्य महावीरप्रसाद शर्मा की पांचवीं पुण्यतिथि पर तीन दिवसीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का समापन रविवार को हुआ।
यह बोले जेठानंद व्यास :
बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास ने प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र के विकास के लिए एमएलए कोटे से 21 लाख रूपए देने की घोषणा की। व्यास ने कहा, प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र को सुरक्षित, संरक्षित और विकसित करने से ही इस वैद्य महावीरजी को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकेगी।
एमजीएसयू के साथ होगा एमओयू :
महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति डा.मनोज दीक्षित ने कहा, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के प्रामाणिक तथ्यों पर शोध के जरिये जन-जन में जागृति लाई जा सकेगी। उन्होंने प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र और एमजीएसयू के बीच इस संबंध में एमओयू करने की घोषणा की।
बीकानेर जिलो उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी.पच्चीसिया ने एमएलए सहित भामाशाहों से प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र को विकसित करने का आग्रह किया। चिकित्सा अधिकारी वत्सला गुप्ता ने तीन दिन चले योग-चिकित्सा शिविर की जानकारी दी। मंत्री बनवारी शर्मा ने केन्द्र की उपलब्धियां बताई। इस मौके पर अध्यक्ष वेद प्रकाश चतुर्वेदी ने संबोधित किया।