Skip to main content

करीब 2000 बसों में लगेगा जीपीएस, एप से मिलेगी जानकारी

आरएनई,स्टेट ब्युरो।

भजनलाल सरकार अब राजस्थान रोडवेज में जीपीएस सिस्टम लगाकर बड़ा नवाचार करने जा रही है। इसके बाद बसों में यात्रा करने वाले लोगों को बसों के इंतजार में परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब यात्रियों को बसों की लाइव लोकेशन एक बटन दबाने पर जानकारी मिल सकेगी। विभाग की ओर से जल्द लागू होने वाले इस ऐप के जरिए रोडवेज अधिकारी भी बसों की मॉनिटरिंग कर सकेंगे।

करीब 2000 बसों में लगेगा जीपीएस सिस्टम

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से रोडवेज की नई बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है। इसके तहत करीब 2000 बसों में यह नवाचार किया जाएगा। अब तक पहले चरण में करीब 500 बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा चुका है। अप्रैल तक सभी बसों में जीपीएस लगाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इससे यात्रियों और अधिकारियों को काफी सुविधा मिलेगी।

यात्रियों को एप से मिलेगी जानकारी

रोडवेज विभाग में करीब 2000 बसों में जीपीएस सिस्टम लगाने का काम जारी है। जो अप्रैल तक पूरा हो जाएगा। इसके बादजीपीएस सिस्टम लगने से यात्री एप पर देख सकेंगे कि उसके आसपास कितनी रोडवेज बसों का संचालन हो रहा है। इसके अलावा जिस बस का टिकट यात्री ने बुक कराया है, एप के जरिए पता चलेगा कि वह बस कितनी देर में बस स्टैंड आएगी और कहां पर हैं, किस रूट पर चल रही है। इससे यात्रियों के समय की भी बचत होगी। यात्री बसों के समय के हिसाब से बस स्टैंड पहुंचेंगे। वर्तमान में यात्रियों को बसों की जानकारी के अभाव में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

रोडवेज अधिकारियों की भी बसों पर रहेगी पूरी नजर

बसों में जीपीएस सिस्टम लगने के बाद रोडवेज अधिकारियों की भी बस की हर एक्टिविटी पर पूरी नजर रहेगी। रोडवेज प्रबंधक की ओर से भी बसों की मॉनिटरिंग होगी। जीपीएस में ऐसे फीचर लगाए गए हैं कि बसों की ओवरस्पीड, तेज ब्रेक और तेज गति से घुमाव का भी पता चलेगा। कितनी देर बस चालू हालत में खड़़ी रही। इसकी सूचना भी रोडवेज प्रशासन को पता चलेगी। इससे बसों में ईधन की बचत होगी। इसी के साथ चालक की स्किल का भी पता लगेगा।