Skip to main content

Nokha : कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को संतुलित एवं पौष्टिक आहार करने की सलाह दी

RNE, Nokha.

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चाचा नेहरू नोखा स्थित वार्ड नंबर 9 के आंगनबाड़ी केंद्र पर गोद भराई एवं प्रवेशोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम में महिला व बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) मंजू सोनी ने उपस्थित अभिभावकों को आंगनबाड़ी केंद्र पर 3 से 6 आयुवर्ग के बच्चों का प्रवेश करवाने के लिए आग्रह किया। आंगनबाड़ी केंद्र पर पहली बार प्रवेश लेने वाले बच्चों का तिलक लगाकर प्रवेशोत्सव कराया गया एवं बच्चों को पाठ्य सामग्री निशुल्क वितरित की गई। तथा गर्भवती महिलाओं के गोद भराई कार्यक्रम संपन्न करके गोदभराई कार्यक्रम का महत्व बताते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन करने का विशेष आग्रह किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडेय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू नाई, ज्योति पंचारिया, अरुणा पंडित, गायत्री स्वामी, सहायिका मेघा मारू, प्रमिला नाई , मेन्टॉर टीचर लिखमाराम मेघवाल, सुनीता खीचङ, अश्विनी मोदी, विजय भाम्भू सहित शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।