Skip to main content

शहरी मतदाताओं से जुड़ने के लिए पदयात्रा निकलेगी सांसद कुमारी शैलजा

RNE, National Bureau

लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बाद अब कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। हरियाणा में चार महीनें बाद ही विधानसभा के चुनाव होने हैं। हरियाणा में ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में भाजपा व इनेलो को पूरी तरह से नकार दिया था।

किसान आंदोलन का ग्रामीण क्षेत्र में जबरदस्त असर है और मतदाता भाजपा से नाराज है। इसके कारण अब कांग्रेस ने शहरी मतदाताओं पर फोकस किया है और उसके लिए विशेष रणनीति बनाई है।

कांग्रेस नेता व सांसद कुमारी शैलजा हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले शहरी मतदाताओं से जुड़ने के लिए इस महीने के अंत मे पदयात्रा शुरू करेगी। उन्होंने कहा है कि पदयात्रा का मकसद शहरी क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूत करना व भाजपा पर बढ़त हासिल करना है।