पीबीएम हॉस्पिटल: ट्रोमा सेंटर की आपातकालीन इकाई में लगभग एक घंटे बिजली गुल रही
RNE, Bikaner.
गर्मी और उमस से जूझ रहे बीकानेर में उस वक्त हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की हालत खराब हो गई जब बत्ती गुल हो गई। वह भी सामान्य वार्ड की नहीं वरन ट्रोमा सेंटर की उस आपातकालीन इकाई में बत्ती गुल हुई जहां दुर्घटनाग्रस्त और गंभीर मरीजों को पहुंचते ही इलाज दिया जाना होता है।
ऐसे में जहां मरीज बेहाल हुए वहीं डॉक्टर भी बदहवास से भागते दिखे। दुर्घटनाग्रस्त-चोटिल मरीजों को त्वरित राहत दिलाने के लिये वे पसीना बहाते हुए मोबाइल की रोशनी में इलाज करते दिखे।
लगभग एक घंटे बत्ती गुल रहने के दौरान पीबीएम हॉस्पिटल के ईएमडी कर्मचारियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक में हड़कंप दिखा। कई मरीजों के रिंश्तेदार आक्रोशित भी होते रहे। पता चला कि फाल्ट होने की वजह से बत्ती गुल थी और फाल्ट पकड़ में नहीं आ रहा था। काफी मशक्कत के बाद इसका पता चल पाया और सुधार करने पर लाइट चालू हुई।
ट्रोमा सेंटर के प्रभारी एवं सीनियर प्रोफेसर-विभागाध्यक्ष डा.बी.एल.खजोटिया अवकाश पर होने के बावजूद मरीजों और उनके परिजनों के फोन उनके पास पहुंचे। ऐसे में डा.खजोटिया भी फोन पर सक्रिय रहे और कॉर्डिनेशन कर बिजली चालू करवाने के प्रयास करते रहे।