Bikaner : कलेक्ट्रेट में जमा हो रहे पार्षद, नेता, प्रशासन पर नाकामी का आरोप, प्रदर्शन होगा
- मोहल्लेवासियों का दर्द: पूरी रात नियंत्रण केन्द्र से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक को फोन करते रहे कोई नहीं आया
- सड़क धंसी, दीवारें टूटी, घरों तक पहुंचा खतरा
रितेश जोशी की ग्राउंड रिपोर्ट
RNE, Bikaner.
बीकानेर में बारिश से जबरदस्त बर्बादी हुई है वहीं नियंत्रण कक्ष में पूरी रात फोन करने के बाद भी कोई मौके पर नहीं पहुंचने का आरोप लगाते आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आये हैं। लोगों के गुस्से के दौरान मौके पर पहुंचे एक अधिकारी को पंप हाउस में बंद कर दिया तो मामला गरमा गया। मौके पर भारी पुलिस जाब्ता पहुंचा और एक पार्षद को घसीटते हुए थाने ले जाया गया है। अब आक्रोशित पार्षद और जनप्रतिनिधि कलेक्ट्रेट में जुट रहे हैं। बड़े प्रदर्शन की तैयारी चल रही है।
मामला यह है:
दरअसल गुरूवार रात को 12 बजे शुरू हुई तेज बारिश के बाद सूरसागर में धोबीधोरा की तरफ से तेज पानी आने लगा। अचानक तेज आवाज के साथ सूरसागर की रेलिंग टूट गई। दीवार ढह गई। सड़क धंस गई। अंधेरा, बारिश और सड़क धंसने के साथ नाले की तरह पानी बहने की सूचना से डरे लोग नियंत्रण कक्ष फोन करने लगे। लोगों का आरोप है कि यिंत्रण कक्ष से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक को फोन करते रहे। कोई संभालने नहीं आया।
सुबह लगभग छह बजे ट्रैफिक पुलिस के कुछ सिपाहियों ने अवरोधक लगाकर इस तरफ आने-जाने का रास्ता रोक दिया। लगभग नौ बजे यूआईटी के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो लोगों का गुस्सा उनके सामने जाहिर हुआ। बताते हैं कि इस वक्त मौके पर पार्षद महेन्द्रसिंह बड़गुजर भी मौजूद थे। अधिकारी ने रूखा जवाब दिया तो लोगों का गुस्सा बढ़ने लगा। उन्हें सूरसागर के पंप हाउस में बंद कर दिया। इसके साथ ही हंगामा बढ़ गया।
पार्षद महेन्द्र को घसीटते ले गई पुलिस, आनंदसिंह सहित कई मौके पर:
अधिकारी को घेरने या बंद करने की सूचना के साथ ही पूरा पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया। भारी तादाद में पुलिसबल धोबीधोरा इलाके में पहुंच गया। पार्षद महेन्द्रसिंह को एक साथ कई पुलिस वालों ने पकड़ लिया। लगभग घसीटते हुए गाड़ी में डालकर सदर थाना ले गये।
आनंदसिंह सोढ़ा सहित कई पार्षद, प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे:
हंगामा और पार्षद को हिरासत में लेने की खबर के साथ ही नजदीकी वार्ड के कांग्रेस पार्षद आनंदसिंह सोढ़ा सहित कई पार्षद-प्रतिनिधि मौके पर पहुंच गये। ये सदर थाना भी गये और पुलिस अधिकारियों से बातचीत करनी चाही लेकिन बातचीत का कोई असर होता नहीं दिखा।
ऐसे में सारे पार्षद कलेक्ट्रेट में एकत्रित हो रहे हैं। यहां भी पानी भरा है। कांग्रेस के अध्यक्ष सहित कई नेता मौके पर पहुंचने वाले हैं। पुलिस, प्रशासन, नगर निगम और यूआईटी की बदइंतजामी और अनदेखी के खिलाफ प्रदर्शन होगा।