Skip to main content

मौसम : खुला आकाश, थोड़ी गर्मी व हल्की उमस से शुरू हुआ सोमवार

** संभाग में बारिश की है उम्मीद
** कल गांवों पर हुए मेघ मेहरबान

RNE, Bikaner

बीकानेर में सोमवार की शुरुआत खुले आकाश से हुई। आसमान जहां एकदम साफ था वहीं हल्की गर्मी का भी अहसास हो रहा था। रात से जो उमस थी अस्का असर सुबह भी थोड़ा थोड़ा दिख रहा था। कल बारिश की उम्मीद थी मगर मेघ गांवों में बरसे, शहर तरसता रहा। सुबह गर्मी व उमस थी तो मॉर्निंग वॉक के लिए भी लोग कम ही बाहर निकले। आज बीकानेर में मौसम बदलने की उम्मीद है।

पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय

पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मानसून अभी 4-5 दिन सक्रिय रहेगा। दक्षिण व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। उदयपुर – कोटा संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश की भी संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार जोधपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां 5 दिन तक चालू रहेगी। अभी राज्य में इंद्र देवता मेहरबान रहेंगे।

बीकानेर ग्रामीण में मेघ मेहरबान

कल शहर तो बारिश को तरसता रहा मगर ग्रामीण क्षेत्र में मेघ मेहरबान रहे। वे जमकर बरसे जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। देशनोक, श्रीडूंगरगढ़, बज्जू व इनके आसपास के क्षेत्र में जमकर बारिश हुई।

आज भी बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बीकानेर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है। शहर में भी मेघगर्जन के साथ बारिश के आसार हैं। कल बीकानेर में अधिकतम तापमान 38.9 रहा तो न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री पर आकर ठहरा।