Skip to main content

प्रतिभा सम्मान समारोह 22 सितंबर को रेलवे ऑडिटोरियम में

RNE, Bikaner. 

नागौरी तेलियान समाज बीकानेर के इस साल दसवीं एवं बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होनहार छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह आगामी 22 सितंबर को रेलवे ऑडिटोरियम बीकानेर में आयोजित किया जाएगा।

समिति के प्रेस प्रभारी शाइर क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि इस प्रतिभा सम्मान समारोह में नागौरी तेलियान समाज बीकानेर के इस साल दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा में 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं नागौरी तेली समाज की अन्य विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

शूरा कमेटी के अमीर शाइर समाजसेवी वली मोहम्मद ग़ौरी ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह के पोस्टर का विमोचन आज फड़ बाज़ार स्थित मदरसा सबीलुस्सलाम में किया गया। विमोचन समारोह की अध्यक्षता समाज के बुज़ुर्ग इस्लामुद्दीन ग़ौरी ने की। मुख्य अतिथि उर्दू व्याख्याता सईद अहमद थे। पोस्टर विमोचन समारोह में समाज के अनेक मौज़ीज़ हज़रात एवं नौजवान मौजूद थे।

जिनमें सहायक अभियंता नज़ीर ग़ौरी,एडवोकेट वाहिद अली सय्यद,एडवोकेट सय्यद इशाक अली , हसन अली ग़ौरी, अब्दुल रऊफ़ राठौड़, सामाजिक कार्यकर्ता सिकन्दर राठौड़,सय्यद आफ़ताब, सैय्यद ताहिर, एडवोकेट सय्यद मोहम्मद फ़िरोज़, मोहम्मद इस्माइल ख़िलजी, मोहम्मद हुसैन ख़िलजी, नौजवान शाइर माजिद ख़ान ग़ौरी, इस्लामुद्दीन राठौड़, रिज़वान ख़ान खन्ना,अब्दुल क़य्यूम ख़िलजी,मोहम्मद शाहिद राठौड़ एवं इमरोज़ ग़ौरी शामिल हुए।