Skip to main content

किसान नेता का एलान- बॉर्डर खुलते ही करेंगे दिल्ली कूच

RNE, National Bureau

एक बार फिर केंद्र सरकार व किसानों के बीच संघर्ष की स्थिति बन गई है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद शंभु बॉर्डर खुलते ही किसानों ने आंदोलन की घोषणा कर दी है। उन्होंने दिल्ली कूच का भी ऐलान किया है।

किसान लंबे समय से एमएसपी गारंटी कानून की मांग कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने दिल्ली कूच की घोषणा कर आंदोलन शुरू किया था। मगर इन किसानों को शंभु बॉर्डर पर रोक दिया गया। तब से वे वहीं पड़ाव डाले हुए थे। अब पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने शंभु बॉर्डर को खोलने का आदेश दिया।

इस आदेश के साथ ही किसानों ने दिल्ली कूच की घोषणा कर अपने आंदोलन का ऐलान कर दिया। किसानों के 200 प्रतिनिधि 22 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात करेंगे।