Skip to main content

हरियाणा व पंजाब के व्यापारी इन बैलों का उपयोग दौड़ प्रतियोगिता में करते है

आरएनई,नागौर।

नागौर मेले में दो बैलों की कीमत ने एक बार फिर से लोगों को चौंका दिया है। इनकी कीमत व्यापारियों द्वारा 2 लाख रुपये रखी गई है। वहीं पशुपालक प्रेमसुख जाजड़ा ने बताया कि 2.50 लाख रुपये तक इन बैलों की जोड़ी बेच दूंगा।

क्यों लगी बोली लाखों में

इन बैलों की जोड़ी की खास बात यह है कि यह कद काठी में बहुत अच्छे दिखते हैं वहीं इनकी दौड़ने की क्षमता ज्यादा है। इन बैलों का शरीर मारवाड़ी घोड़े जैसा दिखता है। इन बैलों की जोड़ी की दांतों की संख्या भी चार है जिससे यह जाहिर होता है कि बैलों की उम्र मात्र 3 साल है।

सर्दी व गर्मी की अलग डाइट

प्रेमसुख जाजड़ा बताते है कि इन बैलों की डाइट मौसम के अनुसार है। गर्मियों के दिनों में दूध व सूखा चारा और चारे में बोरड़ी के पत्ते मिक्स करके देते है। इसके अलावा बारिश के दिनों में हरा चारा व दूध पिलाते है। वहीं सर्दियों के मौसम में प्रतिदिन दो लीटर दूध, बांटा, गुड़, तिल व तिल का तेल भी सर्दियों के दिनों में खिलाते हैं। इस डाइट के कारण बैलों की कीमत बढ़ जाती है। 2.50 लाख रुपये बैल के मालिक इन कीमत रखी है।

पशुपालक प्रेमसुख जाजड़ा ने बताया कि नागौरी बैल यदि हरियाणा व पंजाब के व्यापारियों के द्वारा खरीदे जाते है तो इन बैलों का उपयोग दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए करते है। जो बैल प्रथम स्थान पर विजेता रहता है तो उस बैल की जोड़ी 20 लाख रुपये से अधिक पहुंच जाती है।