केंद्र सरकार ने पलटा 58 साल पुराना आदेश, कांग्रेस ने फैसले की तीखी आलोचना की
** 58 साल पुराना प्रतिबंध हटा
** कांग्रेस ने विरोध जताया
RNE, National Bureau
सरकारी कर्मचारी अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रमों में शामिल हो सकेंगे। 58 साल पुराने फैसले को केंद्र सरकार ने पलट दिया है।
कांग्रेस ने आज रविवार को केंद्र सरकार की ओर से जारी उस फैसले की तीखी आलोचना की है जिसमें आरएसएस की गतिविधियों में शामिल होने को लेकर 6 दशक पुरानी पाबंदी को हटा दिया गया है।
यूं चला प्रतिबंध का सिलसिला
इससे पहले की केंद्र सरकारों की ओर से वर्ष 1966, 1970 और 1980 के उन आदेशों में संशोधन किया गया है, जिनमें कुछ अन्य संस्थाओं के साथ साथ आरएसएस की शाखाओं तथा अन्य गतिविधियों में शामिल होने पर सरकारी कर्मचारियों पर कड़े दंडात्मक प्रावधान लागू किये गए थे। कांग्रेस सरकारों ने समय समय पर सरकारी लोगों के आरएसएस के कार्यक्रमों शामिल होने पर रोक लगा दी थी।
9 जुलाई को जारी हुआ आदेश
केंद्र सरकार ने नया आदेश 9 जुलाई को ही जारी कर दिया था।