Budget 2024 : मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेगी
निर्मला सीतारमण आज सातवाँ बजट पेश कर रही हैं, देखें, किसे, क्या मिलता है!
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करेगी। कल उन्होंने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया था, उससे लोगों को कई राहतों की उम्मीद जगी है।
इस सर्वेक्षण में बताया गया कि गैर कृषि क्षेत्र में 2030 तक सालाना 78.5 लाख नोकरियां सृजित करने की जरूरत है। इससे लोगों ने उम्मीद लगाई है कि बजट में रोजगार के विशेष प्रबंध हो सकते हैं। बजट का किसानों पर भी फोकस सम्भव है।
महत्त्वपूर्ण बजट : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यह अमृतकाल का महत्त्वपूर्ण बजट है। जब 2047 में आजादी के 100 साल होंगे, तब विकसित भारत का जो हमारा सपना है, उसको पूरा करने की मजबूत नींव वाला बजट लेकर हम देश के सामने आयेंगे।
सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंची :
नई मोदी सरकार 3.0 बनने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आज सुबह 11 बजे बजट पेश करने वाली हैं। ये वित्त मंत्री का लगातार 7वां बजट । इस बार के बजट में महिला, युवा और किसानों पर फोकस दिख सकता है। मिडिल क्लास को भी टैक्स में राहत मिल सकती है। बजट में मोदी सरकार के बीते 10 साल के प्रदर्शन की झलक भी होगी। इस बजट से पहले संसद भवन में आज कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें इस बजट को मंजूरी मिलेगी। वित्त मंत्री सुबह जल्दी मंत्रालय पहुंच चुकी है।
आज इस बजट पर पूरे देश की नजर होगी और हर वर्ग ने इससे अपनी उम्मीदें भी लगी रखीं हैं। आज किसान, मैनुफैक्चरिंग सेक्टर से लेकर लघु उद्योग से जुड़े लोग इससे आस लगाए बैठे हैं। ऐसे में नए टैक्स रिजीम में बदलाव भी संभव है। कयास तो यह भी है कि आज पेश होने वाले बजट में इनकम टैक्स पेयर्स को राहत भी मिल सकती है। वहीं आज स्टैंडर्ड डिडक्शन भी बढ़ाया जा सकता है। 12 लाख तक टैक्स स्लैब में शायद बदलाव हो सकता है। सरकारी कर्मचारियों के लिए NPS को और भी आकर्षक बनाया जा सकता है।