Skip to main content

Bikaner Weather : सावन में वैशाख-सी गर्मी, पारा 42 पार

  • श्रीडूंगरगढ़ में बीती शाम अंधड़ से तार गिरा, करंट से दो भाइयों की मौत, एक गंभीर
  • बादलों ने हवा को रोका, सुबह सुहावनी पर गर्मी का अहसास
  • दिन में बादल छाये रहेंगे
  • राज्य में मानसून सक्रिय

RNE Bikaner.

बीकानेर में मौसम की रंग दिखा रहा है। शहर में पसीने से लथपथ लोग आते-जाते बादलों को देख मन मसोस कर रह जाते हैं वहीं की ग्रामीण इलाकों में झमाझम बारिश के समाचार हैं। बीती शाम श्रीडूंगरगढ़ में तेज हवा के साथ आई बारिश ने जहां मौसम बदल वहीं यह अंधड़ दो भाइयों के लिए काल भी बन गया। वजह, अंधड़ से तार गिरा और करंट फैल गया। इससे खेत में काम कर रहे दो भाई करंट की चपेट में आ गए। मौत हो गई। गंभीर रूप से झुलसे तीसरे शख्स को PBM अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घटना श्रीडूंगरगढ़ के बींझासर गांव की है। यहां किसान खींयासर भूकर के खेत में खारड़ा गांव निवासी आसुराम जाट (25) और उसका फुफेरा भाई कुचौर अगुणी गांव निवासी मनोज जाट (25) मौजूद थे।

दोनों भाई खेत में लाइन बदल रहे थे। इस दौरान खेत के ऊपर से गुजर रही 11 केवी की लाइन टूटकर ट्रांसफार्मर की जाली पर गिरी। इस दौरान आसुराम और मनोज स्विच रूम की ओर बढ़े। स्विच रूम में पहले से आसुराम का भाई पूरबाराम जाट मौजूद था। ग्रामीणों ने बताया- सबसे पहले स्विच रूम में मौजूद पूरबाराम को करंट लगा। आसुराम ने स्विच रूम के दरवाजे को जैसे ही छुआ वह करंट की चपेट में आ गया। उसे छुड़ाने आए मनोज को भी करंट लग गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना में पूरबाराम घायल हो गया। उसे परिजन पीबीएम हॉस्पिटल ले गए। जहां उसका उपचार चल रहा है।

दूसरी ओर बीकानेर शहर निवासी उमस और गर्मी से बहाल है। यहां सावन में वैशाख-सी गर्मी का अहसास हो रहा है। सोमवार को भी अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मंगलवार को दिन की शुरुआत भी 29.8 डिगी से हुई है। हालांकि बीकानेर में मंगलवार की सुबह सुहावनी थी। आकाश में बादल छाये हुए थे। रात को चली हवा बादलों के कारण रुक गई थी। हालांकि उमस का अहसास बिल्कुल नहीं हो रहा था। इसी कारण लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले हुए थे। कहावतों में ‘ सावण बीकानेर ‘ कहा जाता है। मगर कल से शुरू हुआ सावन तो शानदार नहीं रहा। बादल तो उमड़ घुमड़ के आये, मगर तरसा कर चले गये, बरसे नहीं।

राज्य में मानसून सक्रिय

बीते दिन सर्वाधिक बारिश चितौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा और टोंक के निवाई में हुई। दोनों जगहों पर 71-71 मिमी और जोधपुर के बिलाड़ा में 56 मिमी बारिश दर्ज हुई। अजमेर में 53, भीलवाड़ा में 33, पिलानी में 30 मिमी बारिश हुई।

आज भरतपुर, जयपुर में आसार

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज मंगलवार को भरतपुर व जयपुर संभाग में बारिश के आसार हैं। वहीं कल बुधवार को कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है।

बीकानेर में बादल रहेंगे

मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर के आकाश पर बादल छाये रहेंगे। तीन दिन से लोग बारिश की प्रतीक्षा कर रहे हैं मगर बादल आते हैं और तरसा के चले जाते हैं। तापमान भी बढ़ रहा है और किसानों को ज्यादा चिंता हो रही है। कल बीकानेर में अधिकतम तापमान 42 व न्यूनतम तापमान 32 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार आज धूप निकलेगी व बादल रहेंगे।