धारा 370 हटने के बाद 2.11 करोड़ लोगों ने यहां की यात्रा की जो एक रिकॉर्ड है
RNE, National Bureau
केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के लिए बनी धारा 370 जब से हटाई है, तब से वहां जाने वाले लोगों की संख्या में बहुत बड़ा इजाफा हुआ है। पहले वहां तनाव की स्थिति होने के कारण बहुत कम लोग जाते थे।
भारत के स्वर्ग के रूप में जम्मू कश्मीर की पहचान है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य अनुपम है। जिसे हर कोई देशी विदेशी पर्यटक देखना चाहता है। धारा 370 हटने से पहले वहां कम लोग ही जाते थे।
मगर ये धारा हटने के बाद वहां जाने वाले पर्यटकों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद 2.11 करोड़ लोगों ने यहां की यात्रा की है। जो एक रिकॉर्ड है।