Skip to main content

नीति आयोग की बैठक में इंडिया गठबंधन बिखरा, दलों की अलग अलग राह

** कांग्रेस ने बहिष्कार की घोषणा की है
** इंडिया गठबंधन के दलों की अलग अलग राह
RNE, National Bureau

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद अब झारखंड के सीएम व जेएमएम नेता हेमंत सोरेन ने भी आज होने वाली नीति आयोग की बैठक में भाग लेने का निर्णय लिया है। ये दावा ममता दीदी ने किया है।

जबकि कांग्रेस शाषित राज्यों कर्नाटक, तेलंगाना व हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वे नीति आयोग की बैठक में भाग नहीं लेंगे। पंजाब व तमिलनाडु के सीएम भी बैठक में भाग नहीं लेंगे, ये कहा गया था। इंडिया गठबंधन में शामिल विपक्षी दलों ने ऐलान किया था कि वे नीति आयोग की बैठक में भाग नहीं लेंगे।

इंडिया गठबंधन में टीएमसी और जेएमएम भी है, लेकिन दोनों ने अलग राह पकड़ी है। ममता ने कहा कि बजट में केंद्र सरकार ने भेदभाव किया है, इसलिए मैंने अपनी आवाज उठाने के लिए नीति आयोग की बैठक में जाने का फैसला किया है।