बीकानेर यूआईटी की जगह अब प्राधिकरण होगा, जेठानंद व्यास ने उठाई थी मांग
RNE, Bikaner.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को बीकानेर के लिये बहुत बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बीकानेर को नगर विकास न्यास यूआईटी की जगह प्राधिकरण बनाने की घोषणा की है। मतलब यह कि बीकानेर में अब जयपुर और जोधर की तरह बीकानेर डवलपमेंट अथॉरिटी होगी। इस अथॉरिटी के पास ज्यादा अधिकार और संसाधन होंगे जिससे शहर का विकास तेजी से हो सकेगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को राज्य के बजट पर चल रही बहस का जवाब देते हुए यह घोषणा की। उन्होने बीकानेर और भरतपुर में प्राधिकरण बनाने की घोषणा की है। गौरतलब है कि इसी विधानसभा सत्र में विधायक जेठानंद व्यास ने स्वायत्त शासन विभाग की अनुदान मांग पर चर्चा में भाग लेते हुए बीकानेर में यूआईटी को क्रमोन्नत कर प्राधिकरण बनाने की मांग उठाई थी।