सरकार व प्रशासन लगे राहत प्रबंधन में, SDRF की टीम भी मौके पर
RNE, Network
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर लगातार जारी है। दो दिन पहले कुलु में बादल फटा था और आज मलाणा गांव में बादल फटा है। उससे भारी नुकसान हुआ है।
बादल फटने पर लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे।
बादल फटने की इस घटना से वहां के पावर प्रोजेक्ट को बड़ा नुकसान हुआ है। इस क्षेत्र का संपर्क भी अन्य जगहों से टूट गया है। कई मकानों को क्षति पहुंची है। सरकार व प्रशासन राहत के लिए प्रबंध में लगे हैं।