Skip to main content

पीएम मोदी द्वारा BJP सांसद अनुराग ठाकुर के भाषण को शेयर करने पर सियासत गरमाई

** ठाकुर के बयान पर सियासत
** पीएम के ट्वीट से बवाल

RNE, Network

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के राहुल गांधी की जाति को लेकर दिए गए बयान पर सियासत गर्मा दिया है। इस मामले में ट्विस्ट तब आया जब पीएम मोदी ने एक्स पर ठाकुर के भाषण को शेयर करते हुए लिखा कि इसे जरूर सुनें।

संसद के भीतर व बाहर अब इस मामले पर सियासत गरमा गई है। पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि लोकसभा में दी गई ये स्पीच जरूर सुनें। इसमें तथ्यों व हास्य का परफेक्ट मिक्स है। यह भाषण इंडिया गठबंधन की गंदी राजनीति को उजागर करता है। पीएम के इस ट्वीट से कांग्रेस गुस्से में है।

कांग्रेस सांसद व पंजाब के पूर्व सीएम चरनजीत सिंह चन्नी ने पीएम के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने के लिए लोकसभा स्पीकर को नोटिस दिया है। चन्नी ने कहा है कि मैने लोकसभा चलाने के नियम 222 के तहत प्रिविलेज मोशन लाने का प्रस्ताव दिया है।

अपनी सूरत देखें : खड़गे

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि जानबूझकर अपमानित किया जा रहा है। भाजपा के बड़े नेताओं ने इंटरकास्ट, इन्टररिलिजन विवाह किया है। क्या सबकी जाति ही पूछेंगे। अपनी सूरत आईने में देखें।