Weather Rajasthan : ठंडी हवा, बादलों से रविवार की सुबह सुहानी
मौसम : आज भी बारिश के आसार, राज्य में मानसून मेहरबान
RNE Bikaner.
ठंडी ठंडी हवा और आकाश में छाये काले बादलों के कारण बीकानेर में रविवार की सुबह बहुत सुहावनी थी। बादल कब बरस जायें, भरोसा नहीं। रात से चली मंद ठंडी हवा सुबह तेज हो गई। बादलों ने भी आकाश को घेर लिया। सुहावने मौसम से अंदाजा लग रहा था कि आज बीकानेर में मौसम करवट लेगा। सुहानी सुबह के कारण लोग मॉर्निंग वॉक के लिए भी बड़ी संख्या में निकले हुए थे। कई घरों के बाहर बैठकर मौसम का लुत्फ ले रहे थे।
राज्य में मानसून सक्रिय है :
कल बाड़मेर व जैसलमेर में जमकर मेघ बरसे। हाड़ौती में भी अच्छी बारिश हुई। उदयपुर में भी सीजन की पहली अच्छी बारिश हुई। कल अजमेर में भी पूरे दिन बारिश का दौर चला। मौसम विभाग का मानना है कि अभी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा।
आज पूर्वी राजस्थान में आसार :
मौसम विभाग का मानना है कि कम दबाव का क्षेत्र जो झारखंड पर बना है वो 48 घन्टे में पूर्वी राजस्थान की तरफ बढ़ेगा। इससे कोटा, उदयपुर संभाग में मध्यम व भारी बारिश होने की संभावना है। 4 – 5 अगस्त को इस तंत्र का राज्य में सर्वाधिक प्रभाव रहेगा।
5-6 अगस्त को बीकानेर में असर :
मौसम विभाग के अनुसार 5 व 6 अगस्त को बीकानेर, उदयपुर, अजमेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश व कहीं कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
आज बीकानेर में छिट-पुट बारिश :
मौसम विभाग का मानना है कि आज बीकानेर में बादल रहेंगे व छिट पुट बारिश की भी संभावना है। कल बीकानेर में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री रहा।