Skip to main content

Sweeper Strike : फ्रेंड्शिप-डे पर झाड़ू लेकर सफाई करने निकले मित्र

Sweeper Strike : फ्रेंड्शिप-डे पर झाड़ू लेकर सफाई करने निकले मित्र

RNE Bikaner.

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से बदहाल हो चुके शहर में अब लोगों ने जितनी भी हो सके उतनी सफाई व्यवस्था अपने हाथों में लेनी शुरू कर दी है। अपने वार्ड-मोहल्लों में लोग खुद झाड़ू लगा रहे है। नालियां साफ कर रहे है। कुछ ऐसा ही नजारा रविवार को धोबीधोरा इलाके में देखने को मिला।

मित्रता दिवस के उपलक्ष में वार्ड नंबर 52 के युवाओं ने सूरसागर धोबीधोरा से लेकर लखावत व्यासों के चौक तक सफाई की। युवाओं ने  पूरे मोहल्ले में जो गंदगी पड़ी थी उसको एक जगह एकत्रित करने के साथ ही इसका निस्तारण भी किया।

युवाओं के इस टीम में भाजपा जूनागढ़ मंडल के युवराज व्यास, सत्यनारायण आचार्य, अभिमन्यु सिंह, एडवोकेट कौशल आचार्य, हेमंत आचार्य, निखिल सिंह भाटी, सुनील सिंह भाटी, करणी सिंह, केशव आचार्य, भवन व्यास, महेश व्यास, विक्रम कांत बंसीवाला, आनंद सिंह पंवार नरसिंह जोशी, पप्पू सिंह राजपुरोहित, केसरी सिंह, नरेंद्र चौधरी आदि शामिल रहे।