Rajasthan Ranking TT Tournament : प्रदेशभर के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
- टीटी : अंडर-11 से 69 प्लस तक के खिलाड़ियों ने जलवा दिखाया
- Rajasthan Ranking TT Tournament : प्रदेशभर के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
- पाटनी, कल्ला की मौजूदगी में हुआ समापन समारोह
RNE Network.
प्रथम राजस्थान रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का समापन समारोह रविवार को हुआ। इस मोईउके पर मुख्य अतिथि राजस्थान वेटरन टेबल टेनिस कमेटी के संरक्षक प्रमोद पाटनी जी और राजस्थान टेबल टेनिस एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट अशोक कल्ला रहे।
जानिये लड़कों के किस उम्र वर्ग में कौन विजेता :
अंडर 11 बालक वर्ग में उदयपुर के वेदांत मेहता विनर रहे तथा जयपुर के माण्विक शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त कियाl अंडर 13 बॉयज में उदयपुर के वेदांत मेहता प्रथम स्थान व टोंक के हर्षल यादव द्वितीय स्थान पर रहेl अंडर 15 बॉयज में सिरोही के योगेश थानवी विनर तथा जयपुर के शिवम जैन रनर अप रहेl अंडर -19 बॉयज में जयपुर के अक्षत शर्मा ने सिरोही के वेद प्रकाश को संघर्षपूर्ण मैच में हरायाl पुरुष वर्ग का फाइनल मैच बहुत ही संघर्षपूर्ण वह रोमांचक रहा जिसमें भरतपुर के निखिल यादव ने जोधपुर के दिव्यांशु राजपुरोहित को 4-2 से हराया l
गर्ल्स में इन्होंने परचम लहराया :
अंडर 11 गर्ल्स में उदयपुर की चर्बी मोदी ने टोंक की कौशिकी को फाइनल में हराया। अंडर 13 गर्ल में स्वर्णिमा जैन ने बीकानेर की प्राची सांखला को अंडर 15 गर्ल्स में डिंपी शर्मा ने जयपुर की फेनर खान को हराकर खिताब पर कब्जा कियाl अंडर 17 गर्ल्स में जयपुर की डिंपी शर्मा ने दिशा महेश्वरी को हराया वही अंडर -19 गर्ल्स में सिरोही की मौलिशा थानवी ने डिंपी शर्मा को हराकर किताब पर कब्जा कियाl वूमेन कैटेगरी में सिरोही की अंशुल व्यास ने सिरोही की ही मौलिशा थानवी को हराकर खिताब पर कब्जा किया।
वरिष्ठों में ये विजेता :
वेटरन्स पुरुष 39 प्लस वर्ग में विजेता सचिन सोगानी उपविजेता रहे राहुल साहनी। वेटरन पुरुष 49 प्लस में विजेता रहे विजय पंचोली तथा उपविजेता रहे सुबोध कानूनगो। वेटरन पुरुष 59 प्लस वर्ग में विजेता रहे राजेश आनंद तथा उपविजेता रहे निर्मल चौधरी। वेटरन पुरुष 64 प्लस वर्ग में विजेता रहे महेंद्र सिंह उमट तथा उपविजेता रहे मुराद अली। 69 प्लस में विजेता रहे हर चरण सिंह अलग तथा उपविजेता रहे सुभाष चंद्र। वेटरन महिला एकल 59 प्लस में विजेता रही कमलेश जैन तथा उपविजेता रही संगीता। वेटरन महिला 40 प्लस में विजेता रही दिव्या गौतम तथा उपविजेता रही सुशील चौधरी ।
समापन में आयोजन सचिव श्री नवीन यादव व आर टी टी ए के कोषाध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह जी उमट ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उनके कोचेस व माता-पिता और सभी मीडिया कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।