नाल: करंट से किसान की मौत के बाद शव पीबीएम में रखवाया, पोस्टमार्टम से सामने आएगा कारण!
RNE, Bikaner.
बीकानेर में एक शख्स की करंट लगने से मौत का मामला सामने आया है। करंट खेत में काम करते वक्त लगना बताया गया है। हैरानी की बात यह है कि जिस खेत में वह काम करता था वहां लाइट का कनेक्शन ही नहीं है। ऐसे में पुलिस ने शव को पीबीएम हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया है जहां पोस्टमार्टम हो रहा है।
मामला बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली रिपोर्ट के मुताबिक बीकानेर के शिवराम की करंट लगने से मौत होने की सूचना बीती रात आई थी। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को पीबीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। एएसआई सुभाष, राकेश, श्रवण आदि पुलिसकर्मी के मौके पर पहुंचने की भी जानकारी है।
इन सबके बीच पुलिस ने माना है जिस खेत में मौत हुई है वह बारानी है। कोई कृषि कनेक्शन या घरेलु कनेक्शन नहीं है। अलबत्ता खेत में से बिजली का तार आगे जा रहा है। ऐसे में कोई लाइन टूटने या अन्य कारणों से मौत होने की आशंका हो सकती है। हालांकि बिजली गिरने जैसे कोई संकेतों की भी तलाश हो रही है।