Skip to main content

ओलंपिक गेम्स पेरिस-2024 में भारतीय खिलाड़ियों का अब तक का सफर

RNE, SPORTS DESK

2024 पेरिस में हो रहे ओलंपिक गेम्स में भारत के अब तक की प्रदर्शन की बात करें तो भारत के खाते में अभी तक कुल 5 मेडल आए हैं। एक सिल्वर मेडल नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में जीता है और ब्रॉन्ज मेडल में मनु भाकर ने एक, मनु भाकर और सरबजोत सिंह की टीम ने एक ब्रांज 10 मीटर एयर पिस्टल में, स्वप्निल ने एक ब्रांज और हॉकी की टीम ने एक ब्रांज मेडल जीता है ।

हॉकी में तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में भारत ने शानदार हॉकी का प्रदर्शन करते हुए स्पेन को 2-1 से हराया व भारत के गोलकीपर श्रीजेश को भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल के साथ विदाई दी ।

2020 में टोक्यो में हुए ओलंपिक में भारत ने एक गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रांज कुल मिलाकर सात मेडल जीते थे।
2016 में रियो डी जेनेरियो में भारत ने एक सिल्वर व एक ब्रॉन्ज मेडल जीता था । जो की क्रमशः पीवी सिंधु व साक्षी मलिक के खाते में गया था ।
1980 में हॉकी में गोल्ड मेडल भारत ने जीता था उसके बाद की ओलंपिक गेम्स 1984, 1988 और 1992 में भारत को खाली हाथ ही लौटना पड़ा था।
इसके बाद 1996 में अटलांटा में हुए ओलंपिक में एक ब्रॉन्ज मेडल टेनिस में लिएंडर पेस ने जीता था।
2000 में सिडनी में हुए ओलंपिक गेम्स में भारत के खाते में एक ब्रॉन्ज मेडल आया था । जो की कर्णम मल्लेश्वरी ने वेटलिफ्टिंग में जीता था।

2004 में एथेंस में हुए ओलंपिक गेम्स में भारत के खाते में एक सिल्वर मेडल जो की राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शूटिंग डबल ट्रैप में जीता था।

2008 में भारत के खाते में एक गोल्ड अभिनव बिंद्रा और दो ब्रांज विजेंद्र सिंह बॉक्सिंग और सुशील कुमार ने रेसलिंग में जीता था।
नीरज चौपड़ा ने पिछले ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में गोल्ड और अभी सिल्वर मेडल जीता है।

अभी तक की पदक तालिका में पोजीशन की बात करें तो यूएसए नम्बर 1, चीन नम्बर 2, ऑस्ट्रेलिया नम्बर 3 , फ्रांस नम्बर 4 व भारत 1 सिल्वर व 4 ब्रॉन्ज के साथ नम्बर 64 पर है।