Skip to main content

KERELA BRAIN EATING AMOEBA VIRUS : कुल 15 मामले सामने आए, 5 की मौत

RNE, NETWORK . 

केरल में ब्रेन पर असर डालने वाले नये वायरस की पहचान हुई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।

केरल सरकार ने इसका नाम ‘ अमीबिक मेनिगोइंसेफ्लाइटिस ‘ बताया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने 7 अगस्त की देर रात बताया कि जनवरी से अब तक वायरस के कुल 15 मामले सामने आए हैं।

इससे 5 मरीजों की मौत हो चुकी है। उधर पुणे में भी जीका वायरस के दो महीने में सात और नए मामले सामने आए हैं। इनमें 6 प्रेग्नेंट महिलाएं शामिल है।