Bikaner : वेद व्यास की अगुवाई में दाऊजी मंदिर से कोटगेट तक एक किमी लंबा तिरंगा थाम खड़े होंगे शहरवासी
RNE, Bikaner.
स्वाधीनता दिवस से पहले बीकानेर शहर एक एक अनूठे तिरंगा अनुभव से रूबरू होने जा रहा है। शहर के युवा एक किलोमीटर लंबा तिरंगा थामकर न केवल खड़े होंगे वरन इस दौरान देशभक्ति के तराने और भारत माता के जयकारे भी गूंजेंगे। यह नजारा शहर के सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक दाऊजी मंदिर-तेलीवाड़ा से कोटगेट तक नजर आयेगा।
दरअसल बीकानेर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष वेदव्यास की अगुवाई में युवाओं की एक टीम लगातार चौथे साल बीकानेर में यह अनूठा तिरंगा उत्सव मनाने जा रहा है। इससे पहले बीते साल ऐसा ही उत्सव गंगाशहर में हुआ था और एक किमी लंबा तिरंगा और उसके साथ देशभक्ति के गीतों पर झूमते युवाओं की टोलिों को देखने शहर उमड़ा था।
भाजपा युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष वेद व्यास, देहात अध्यक्ष जसराज सींवर के साथ युवाओं की टीम इस अभियान को उत्सव में बदलने की तैयारी में जुट गई है। राजस्थानी कॉमेडी स्टार मुकेश सोनी सहित कई सेलेब्रिटीज इस इवेंट का प्रमोशन करते दिख रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि लगातार चौथी बार हो रहे तिरंगा उत्सव में इस बार कुछ खास देखने को मिलेगा।