दिल्ली-जयपुर के हादसों से सबक ले प्रशासन ने कोचिंग इंस्टीट्यूट से कहा, सुरक्षा से समझौता नहीं
- इंस्टीट्यूट्स प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित
RNE Bikaner.
दिल्ली में कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भरने से तीन मौतें। जयपुर में सड़क ऊंची होने से बेसमेंट बन चुके घर में पानी भरने से तीन मौते और भारी बारिश की चेतावनी के साथ ही जगह-जगह पानी जमा होने के हालत देख बीकानेर कलेक्टर ने कोचिंग इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधियों को बुलाया। मीटिंग लेकर कहा, सुरक्षा मानकों की पालना पूरी करें।
कलेक्टर ने नगर निगम उपायुक्त से कहा, इंतजाम चैक करो :
शहरी क्षेत्र के विभिन्न कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के प्रतिनिधियों की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि कोचिंग इंस्टीट्यूट्स में सभी सुरक्षा मानकों की पालना सुनिश्चित की जाए। कोचिंग्स में फायर सेफ्टी प्रमाण पत्र हो। उन्होंने नगर निगम उपायुक्त को इसकी पालना के लिए निर्देशित किया। कोचिंग्स में पेयजल, प्रोपर निकास, शौचालय जैसी सुविधाएं सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई।
BKESL को ज़िम्मेदारी – इंस्टीट्यूट में जाकर वायरिंग चैक करो :
जिला कलक्टर ने बीकेईएसएल को निर्देशित किया कि कोचिंग्स में वायरिंग की जांच करें। कोचिंग्स में नियुक्त गैर शैक्षणिक स्टाफ का वेरिफिकेशन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोचिंग्स में काउसंलर नियुक्त किए जाएं तथा यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों की आवश्यकता अनुसार काउंसलिंग की जाए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की मेंटल हैल्थ सबसे जरूरी है।
ये रहे मौजूद :
बैठक में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, एडीएम प्रशासन डाॅ. दुलीचंद मीना, अतिरिक्त कलक्टर नगर उम्मेद सिंह रतनू, नगर विकास न्यास सचिव मुकेश बाहरठ, निगम उपायुक्त अर्पिता सोनी, उपखण्ड अधिकारी कविता गोदारा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।