Skip to main content

परीक्षा 25 को : 80 हजार से अधिक शिक्षक-कर्मचारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में चयन की परीक्षा देंगे

  • गुरूजी की परीक्षा 25 को: महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल स्टाफ चयन परीक्षा 25 अगस्त
  • 338 सेंटर पर होगी परीक्षा, निर्देश-इस दिन इन सेंटर पर और किसी परीक्षा का केन्द्र न रखें

RNE Bikaner.

राजस्थान में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल की बहुप्रतीक्षित स्टाफ सलेक्शन परीक्षा अब 25 अगस्त को होगी। शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने तिथि घोषित करने के साथ ही प्रदेश के सभी नोडल अधिकारियों, शिक्षाधिकारियों को परीक्षा के संबंध मंे निर्देश भी दिये हैं। अधिकारियों को कहा गया है कि जिन केन्द्रों पर यह परीक्षा होनी है उस दिन उन केन्द्रों पर अन्य किसी भी तरह की परीक्षा का केन्द्र घोषित न करें।



338 सेंटरए 80 हजार से ज्यादा देंगे परीक्षा:

प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेशभर मंे इंग्लिश मीडियम स्कूलों मंे नियुक्ति पाने के लिए 80 हजार से अधिक शिक्षक, प्रिंसिपल एवं अन्य कर्मचारी परीक्षा मंे शामिल होंगे। हालांकि पहले यह परीक्षा चार अगस्त को प्रस्तावित थी लेकिन बाद मंे आवेदन की तिथि बढ़ा देने से परीक्षा की तिथि में संशोधन किया गया।

इन पदों के लिये होगी परीक्षा:

प्राचार्य, प्राध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, पुस्कालयाध्यक्ष ग्रेड-2, वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक, वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक, अध्यापक लेवल-2, अध्यापक लेवल-1, शारीरिक शिक्षा अध्यापक, कम्प्यूटर शिक्षक, बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक, पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-3, प्रयोगशाला सहायक।

100 अंकों की होगी परीक्षा:

सभी पदों के लिए सौ अंकों की परीक्षा होगी। इसमें परीक्षा का समय 90 मिनट यानी डेढ़ घंटा तय है। प्रश्न-पत्र मंे 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 40 होंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे। परीक्षा में माइनस मार्किंग होगी। गलत जवाब पर एक चौथाई अंक कटेगा।

अलग-अलग पदों के लिये अलग-अलग सिलेबस:

प्राचार्य पद के प्रश्न-पत्र को तीन भागों में बांटा जाएगा। इस पेपर के सौ प्रश्नों मंे से 70 प्रश्न अंग्रेजी दक्षता के होंगे। इसके अलावा 15-15 प्रश्न नेतृत्व-प्रशासन, विभागीय योजनाएं के होंगे।

बाकी सभी पदों के लिए होने वाली परीक्षा का प्रश्न पत्र भी 100 प्रश्नों का होगा। इनमें 80 प्रश्न अंग्रेजी भाषा दक्षता के और 20 प्रश्न विभागीय योजनाओं के होंगे।