Bikaner : रेलवे ग्राउंड में DRM, मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य सोनी ने झंडारोहण किया
RNE Bikaner.
78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीकानेर में जहां सैकड़ों घरों में तिरंगा लहराया गया वही स्कूल, दफ्तर से लेकर गौशालाओं तक में ध्वजारोहण हुआ। बीकानेर नगर निगम ने महापोर सुशीला कंवर ने ध्वजारोहण किया। उप महापौर राजेन्द्र पँवार के साथ उन्होने प्रतिभाओं का सम्मान किया।
DRM ने रेलवे स्टेडियम में ध्वज लहराया :
उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा मुख्य समारोह बीकानेर के रेलवे स्टेडियम में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस मौके पर DRM ने परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर बीकानेर मंडल के कोलायत स्टेशन पर कार्यरत फुटबाल प्रशिक्षक श्री विक्रम सिंह राजवी को बालिकाओं को खेल में प्रोत्साहित करने के उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक महोदय के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री रुपेश कुमार, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति इकाई) श्री पवन गुरावा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह बारहठ , वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री महेश चंद जेवलिया सहित मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा उनके परिवारजन, महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारी व ट्रेड यूनियनो के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
मेडिकल कॉलेज में डॉ.सोनी ने आजादी की कीमत बताई :
एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर में प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी ने कहा, हमें आजादी का पर्व मानते हुए यह याद रखना है कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से ये दिन देखने को मिला है। हम वादा करें कि अपनी आजादी की रक्षा करें, विकास में भागीदार बनें। इस मौके पर कॉलेज की उपलब्धियां भी डॉक्टर सोनी ने बताई।
भाजपा कार्यालय में ध्वजारोहण :
भारतीय जनता पार्टी संभाग मुख्यालय स्थित कार्यालय में शहर अध्यक्ष विजयकुमार आचार्य, देहात भाजपा अध्यक्ष जालमसिंह भाटी, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास, महामंत्री मोहन सुराणा आदि मौजूद रहे।
संभागीय आयुक्त वंदना ने किया ध्वजारोहण :
संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने संभागीय आयुक्त कार्यालय, आवास तथा सिंचित क्षेत्र विकास विभाग के आयुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस दौरान महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश मौजूद रहे।
कलेक्टर नम्रता ने तिरंगा फहराया :
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने जिला कलेक्टर कार्यालय, आवास तथा नगर विकास न्यास में झंडारोहण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर कार्यालय के कार्मिक मौजूद रहे।
आचार्य ने ध्वजारोहण किया :
जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य ने सूचना केंद्र में ध्वजारोहण किया। इस दौरान अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी बृजेंद्र सिंह, वरिष्ठ सहायक प्रियांशु आचार्य, परम नाथ सिद्ध सहित जनसंपर्क कार्यालय के विभिन्न कार्मिक मौजूद रहे।
अंकुर विद्याश्रम स्कूल में बच्चों ने देशभक्ति के तराने गाए :
जस्सूसर गेट स्थित अंकुर विद्याश्रम सेकेंडरी स्कूल में ध्वजारोहण साहित्यकार आलोचक नगेंद्र नारायण किराडू ने किया । इस अवसर पर किराडू ने कहा, देश के विकास के लिए मानवता जरूरी है । आपसी भाईचारा और प्रेम ही देश को आगे बढ़ा सकता है। भेद में ही खेद है ।पूरे विश्व में आज सबसे ज्यादा युवा शक्ति भारत में है तो युवाओं को अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगानी चाहिए । इस अवसर पर शाला में अनेक रंगा-रंग कार्यक्रम हुए, जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी।शाला की प्रधानाध्यापिका माया पुरोहित ने कहा की आजादी हमें बड़े संघर्ष और वीरों के बलिदान से मिली है।इसको बचाए रखना युवा पीढ़ी का कर्तव्य है। लता मैडम, सुरभि मैडम , डिंपल मैडम ,मंजू मैडम,मनीषा मैडम, ऋषिकेश पुरोहित , गौरव पुरोहित गिरिराज किराडू आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूजा मैडम ने किया।
देहात कांग्रेस कार्यालय में तिरंगा लहराया :
रानीबाज़ार स्थित जिला कांग्रेस कमेटी(देहात),बीकानेर कार्यालय में देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग की अध्यक्षता और जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल व पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री मदनगोपाल मेघवाल के विशिष्ठ आतिथ्य में 78वें स्वतंत्रता दिवस को ध्वजारोहण के साथ विशेष धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर सेवादल के पूर्व प्रदेश संगठक व जिला कांग्रेस के संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने विधिसम्मत झंडारोहण, राष्ट्रगीत, राष्ट्रगायन तथा जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने तिरंगे के सम्मान में शपथ ग्रहण करवाई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सियाग, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, मदनगोपाल मेघवाल, देहात उपाध्यक्ष अम्बाराम इणखिया, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भँवर कूकणा, जिला प्रवक्ता पूनमचंद भाम्भू आदि ने संबोधित किया।
श्री मुरली मनोहर गौशाला में झंडारोहण :
श्री मुरली मनोहर गौशाला 110 वर्षो से गौरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है। गौशाला परिसर में 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री जयंत बोथरा ने झंडारोहण किया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष नारायण डागा व्यवस्थापक अशोक बेरवाल व आसपास के गणमान्य उपस्थित रहे। कोषाध्यक्ष नारायण डागा ने नया भारत नई ऊर्जा का विश्वास व गौरव के साथ हमें उन्नति के पथ पर स्वच्छ राजस्थान का संकल्प व गौसेवा गौरक्षार्थ – पंचगव्य चिकित्सा – गौबर, गौमूत्र का समुचित उपयोग करते हुए गौशाला के विकास पर प्रकाश डाला। व्यवस्थापक अशोक बेरवाल ने गौशाला में पोषित देसी नस्ल के ताकतवर सांड व भारतीय नस्ल की बच्छड़ियों के संवर्धन को बढ़ावा देते रहने का संकल्प जाहिर किया ।