Skip to main content

कई जगह जलभराव, कलेक्टर-एसपी मौके पर पहुंचे

RNE, BIKANER.

बीकानेर शहर में तेज बारिश के बाद हालत बिगड़ने की आशंका देखते हुए जिला कलेक्टर के निर्देश पर सभी स्कूलों, मदरसों, कोचिंग इंस्टीट्यूट आदि में शुक्रवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है।

कलेक्टर, एसपी सहित पूरा प्रशासनिक अमला उन इलाकों में पहुंचा है जहां जलभराव हो रहा है। जरूरत पड़ने पर यहां से लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के इंतजाम किये जा रहे हैं।

नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि सभी संसाधन और कार्मिकों को अलर्ट मोड पर रखें। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ को भी अलर्ट किया गया है।

हालांकि बीकानेर में सुबह से हलकी बूंदाबांदी चल रही थी लेकिन शाम को चार बजे बाद मूसलाधार बारिश हुई। ऐसे में दिनभर में लगभग पांच बजे तक जहां 2.9 मिमी बारिश हुई वहीं शाम को लगभग डेढ़ घंटे में मिली मीटर बारिश हो गई। मतलब यह कि दिनभर में 28 मिमी बारिश दर्ज की गई।

बीकानेर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म के बराबर पानी।

रेलवे स्टेशन में पानी भरा, कई बस्तियों में खतरा :

तेज बारिश का सर्वाधिक असर निचले इलाकों में देखने केा मिला है। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर पटरियां पानी में डूब गई। चार फीट से अधिक पानी भर जाने के कारण प्लेटफॉर्म पर भी टखनों तक पानी बहने लगा। स्टेशन पर बने ऑफिसेज में पानी भर गया। स्टेशन के बाहर भी दूर तक पानी भरा रहा। ऐसे मंे यहां ट्रेनों का टाइमटेबल भी अस्त-व्यस्त हो गया।

कलेक्टर नम्रता, एसपी तेजस्वनी रात को मौके पर : 

गुरुवार देर शाम हुई भारी बरसात के बाद जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित विभिन्न अधिकारियों के साथ बाद जलभराव की स्थिति का जायजा लिया।

जिला कलेक्टर ने बजरंग विहार, शिवबाड़ी क्षेत्र, गंगाशहर बाजार से चांदमल बाग क्षेत्र, भीनासर, सुजानदेसर आदि क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति देखी। उन्होंने नगर निगम उपायुक्त अर्पिता सोनी को सभी संसाधन और मैनपावर नियोजित करते हुए जल निकासी की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर विकास न्यास, सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित सभी संबंधित विभाग अलर्ट मोड पर रहें। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) उम्मेद सिंह रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा, उपखंड अधिकारी कविता गोदारा सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।

स्कूलों में छुट्टी :

अत्यधिक बारिश,अतिवृष्टि व जलभराव की स्थिति को देखते हुए शुक्रवार (16 अगस्त) को जिले के समस्त सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों, कोचिंग संस्थाओं और मदरसों के विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अवकाश के निर्देश उपरांत यदि कोई शिक्षण संस्था संचालित होती है, तो होने वाली विभागीय कार्यवाही के लिए संस्था प्रधान जिम्मेदार रहेंगे। शिक्षक एवं अन्य स्टॉफ यथासमय अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।