संतोष मीणा बनी डॉक्टर: मीणा समाज की संस्कृति और इतिहास पर खास शोध
एमजीएसयू: डा.संतोष को खास शोध पर पीएचडी
RNE Bikaner.
हमेशा से ही जिज्ञासा का विषय बने रहे मीणा समाज की संस्कृति और इतिहास को लेकर अब एक तार्किक और वैज्ञानिक शोध सामने आया है। यह शोध बीकानेर की संतोष मीणा ने किया है। इस शोध पर महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी ने उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि मंजूर की है। ऐसे में इस विषय पर शोध के साथ ही वे अब डॉक्टर संतोष मीणा हो गई हैं।
कैसा शोध, विषय क्या:
दरअसल डा.संतोष मीणा ने ‘ट्राइबल कल्चर एंड हिस्ट्री: ए केस स्टडी ऑफ मीणा ट्राइब ऑफ इस्टर्न राजस्थान’ विषय पर शोध किया है। डा.चंद्रशेखर कच्छावा के निर्देशन में किये गए इस शोध में डा.संतोष ने मीणा समाज की संस्कृति में छिपे छोटे-छोटे पहलुओं के निहितार्थ व्याख्यायित किये हैं।
इसके साथ ही इस संस्कृति के विकसित होने का इतिहास भी रेखांकित किया है। चूंकि पूरी शोध केस हिस्ट्री पर आधारित है, ऐसे में तथ्य और तर्क के साथ विभिन्न पहलू मजबूती से उभरे हैं।