Skip to main content

Kolayat : सरोवर के रास्ते रोके, स्नान बंद, दर्शन करने मंदिर पहुंचना भी आसान नहीं

  • कपिल सरोवर की ओर जाने वाले रास्तों पर बैरिकेड लगाए
  • मंदिर तक पहुंचना मुश्किल, आगे तक भरा है पानी
  • पूरी रात चल काम टूटा बंधा फिर से बनाने का लगभग पूरा

 

 

राहुल हर्ष 

RNE Kolayat.

कोलायत के पवित्र कपिल सरोवर में स्नान पर फिलहाल प्रतिबंध लगा दिया गया हैं। यह प्रतिबंध भारी बारिश के बाद उत्पन्न हुए खतरे को देखते हुए लगाया गया है। प्रशासन ने तालाब की ओर से जाने वाले कई रास्ते लोहे के स्थायी बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिये हैं।लोगों से अपील की है, अभी कोई स्नान करने यहां नहीं आये। पानी खतरे के निशान से बहुत ऊपर है। इतना ही नहीं कपिल मुनि, पंच मंदिर सहित लगभग सभी मंदिर पानी में डूबे हैं। पानी इन मंदिरों के आगे भरा है। दर्शन करने जाना भी आसान नहीं है। ऐसे में प्रशासन ने पुजारियों से आग्रह किया है कि खतरे के चलते दर्शन व्यवस्था पर कुछ दिन रोक की अपील करें। पुजारियों ने अभी इस पर निर्णय नहीं लिया है।

दरअसल कोलायत में शुक्रवार सुबह बीते 24 घंटों में 172 मिमी बारिश और झझू से पानी बहकर आने के साथ ही जहां सरोवर के बाद घाट डूब गये वहीं घाट के लगभग सभी मंदिर पानी में डूबे हैं। अधिकांश निज मंदिरों में प्रतिमाओं तक पानी पहुंच चुका है। पंच मंदिर तक पहुंचने का रास्ता ही बंद हो चुका है। कपिलमुनि मंदिर तक पहुंचना भी मुश्किल है। ऐसे में इतना पानी यहां आने वाले श्रद्धालुओं की जान पर खतरा बन सकता है। इसी लिहाज से प्रशासन ने यहां आना-जाना एकबारगी प्रतिबंधित किया है।

एसडीएम राजेन्द्र कुमार ने कहा है कि अभी लोग स्नान के लिये एकबारगी कोलायत नहीं आएं। यहां पानी खतरे के निशान से काफी ऊपर है। स्नान पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन खतरा टालने के लिए सभी बंदोबस्त कर रहा है। जल्द ही व्यवस्थाएं पहले की तरह सुचारू होने की उम्मीद है।

दूसरी ओर पूरे कस्बे में अभी भी जगह-जगह पानी भरा है। घर गिरने, दीवारें ढहने के मामले सामने आ रहे हैं। जिस झझू बंधे को तोड़कर पानी कोलायत में घुसा था उसे फिर से बांधने का काम तेज कर दिया गया है। बीती पूरी रात काम होने से बंधा लगभग पूरा बन चुका है। भारी तादाद में यहां मिट्टी डालकर बंधा फिर से बनाया जा रहा है।

झझू की जो सड़क बरसाती पानी में बह गई थी, उस पर आवाजाही एक दिन पहले ही रोक दी गई। अब इस सड़क को दुबारा बनाने का काम शुरू हो रहा है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (गुण नियंत्रण) जसवंत खत्री ने शुक्रवार को कोलायत क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण प्रभावित सड़कों का जायजा लिया।

झझू से कोलायत की ओर आने वाली सड़क में बरसाती नदी के कारण हुए नुकसान को देखा और उपखंड स्तर के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए इसे अविलंब दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी से भी इस संबंध में चर्चा की। इस दौरान विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता विजय वर्मा, अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, अधिशासी अभियंता रतन सिंह सियाग तथा सहायक अभियंता चंद्र प्रकाश बोहरा मौजूद रहे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जिले में हो रहे कार्यों का रिव्यू भी किया।

कोलायत तक आवाजाही का प्रमुख रास्ता झझू-कोलायत मार्ग बर्बाद हो चुका है। ऐसे में अब बसें व अन्य वाहन मोख से हाडला होते हुए कोलायत आ-जा रही है। सुबह से सानिवि के अधिकारी मौके पर है। जल्द रास्ता दुबारा बनाने का प्रयास हो रहा है।

इस बीच कोलायत के लोग प्रार्थना कर रहे हैं कि अब फिर बारिश न हो जाएं। ऐसा हो गया तो इस बार भारी नुकसान होने की आशंका है। वजह, पानी बहकर जमा होने की एक ही जगह तालाब है जो ओवरफ्लो हो चुका है। ऐसे में अब पानी आया तो बस्तियों को डुबोयेगा।

गौरतलब है कि गुरूवार की रात कोलायत में नदी की तरह बहे पानी ने सड़क से लेकर घरों तक को बहा दिया। झझू की जो सड़क पानी मंे बह गई वहां आना-जाना बंद कर दिया गया है। इसके आस-पास कटाव और खेतों में पानी भरा होने से इधर जाना अभी खतरे से खाली नहीं है।