Skip to main content

Rajasthan : 1374 शिक्षकों का होगा सम्मान, ऑनलाइन आवेदन 21 अगस्त से

  • गुरुजी का सम्मान : कौन, कैसे, कब कर सकता है आवेदन
  • शिक्षक सम्मान के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अगस्त से
  • दो दिन शिक्षक कर सकेंगे आवेदन
  •  ब्लॉक से राज्य स्तर तक सम्मान

RNE Bikaner. 

इस वर्ष शिक्षक दिवस पर राज्य के 1374 शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा। ये सम्मान ब्लॉक से राज्य स्तर पर होगा। हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

प्रदेश के 358 ब्लॉक में तीन- तीन शिक्षकों का चयन किया जायेगा। इस तरह ब्लॉक स्तर पर 1074 शिक्षकों का चयन किया जायेगा। इसके बाद सभी 50 जिलों में तीन – तीन शिक्षकों का चयन कर राज्य स्तर के लिए नामांकित किये जायेंगे।

तीन वर्ग से होगा चयन :

तीन वर्गों से सम्मान के लिए शिक्षकों का चयन होगा। पहला वर्ग पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं को पढ़ाने वाले शिक्षकों का होगा। दूसरा वर्ग छठी से आठवीं तक तथा तीसरा वर्ग नवीं से 12 वीं तक की कक्षाओं को पढ़ाने वाले शिक्षकों का होगा।

हर वर्ग से ब्लॉक स्तर पर एक शिक्षक का चयन किया जायेगा। इसी तरह जिला स्तर पर भी तीनों वर्गों से एक एक शिक्षक का चयन होगा। राज्य स्तर पर भी यही प्रक्रिया रहेगी।

दो दिन कर सकेंगे आवेदन : 

इच्छुक शिक्षक को अपनी उपलब्धियों के साथ शाला दर्पण पोर्टल पर 21 अगस्त से 22 अगस्त मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। संस्था प्रधान अपने स्कूल के आवेदन 23 अगस्त को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को भेजेंगे। वे 24 अगस्त तक हर कक्षा वर्ग से 3 उच्च वरीयता वाले आवेदनों का चयन कर दस्तावेजों सहित प्रस्ताव 25 अगस्त तक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को भेजेंगे।