Skip to main content

पाक ड्रोन से भारतीय सीमा में गिराया पैकेट जब्त, पुलिस, बीएसएफ सीआईडी ने शुरू किया सर्च अभियान

  • पाक की नापाक करतूत, ड्रोन से भेजी 3 किलो हीरोइन भारतीय सीमा में भेजी
  • गांव 44 PS की रोही से बरामद 
  • 15 करोड़ मूल्य की हेरोइन बरामद कर सुरक्षा एजेंसियों ने सर्च अभियान शुरू किया

RNE Shriganganagar.

पाकिस्तान से लगती बीकानेर संभाग की सीमा पर एक बार फिर पाक की नापाक हरकत सामने आई है। सीमा पार से आये एक ड्रोन ने भारतीय सीमा मे एक पैकेट गिराया है। इस पैकेट की जानकारी मिलते ही पुलिस, बीएसएफ, सीआईडी हाई अलर्ट मोड पर एक्टिव हो गए हैं।

पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरू किया गया है। भारतीय सीमा में उन लोगों की तलाश हो रही है जिनके लिये यह पैकेट गिराया गया था।

मामला यह है :

दरअसल बीती देर रात ड्रोन के जरिए पाक की ओर से भारतीय सीमा में 03 किलो हेरोइन का पैकेट गिराया गया है। हेरोइन की यह बड़ी खेप गांव 44 PS की रोही में मिली है। समेजा थाने के कांस्टेबल कालू बेनीवाल की सूचना पर पुलिस सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हुई हैं।

बरामद हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।

समेजा SHO विकास बिश्नोई के नेतृत्व में जहां मौके पर कार्रवाई चल रही है वहीं अनूपगढ़ SP रमेश मौर्य मामले की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है। पुलिस, BSF और CID ने इलाके में सर्च अभियान शुरू किया है।