Skip to main content

मौसम :खुले आकाश के बीच मंद हवा ने किया शुक्रवार का स्वागत

** राज्य में जारी है मानसून की बारिश
** बीकानेर में आज भी बादल

आरएनई, बीकानेर

खुशगवार मौसम ने बीकानेर में शनिवार का स्वागत किया। आकाश में छितराए हुए बादल कल की तरह आज भी थे। मंद मंद हवा चल रही थी जिससे सुबह ठंडी थी, गर्मी का अहसास नहीं हो रहा था। कल की बारिश के कारण रात व सुबह दोनों ही ठंडे थे। मॉर्निंग वॉक के लिए भी लोग बड़ी संख्या में निकले जिससे सड़कों पर चहल पहल थी।

राज्य में मानसून

जयपुर, बीकानेर सहित कल राज्य के अनेक हिस्सों में मानसून रहा। बारिश के कारण मौसम खुशनुमा बना रहा। कल जयपुर, चितौड़गढ़, डबोक, धौलपुर, बारां, सांगरिया, सिरोही, माउंट आबू, झाड़ोल, देवास, उदयपुर, अजमेर, जैसलमेर में भी अच्छी बारिश हुई।

मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर के ऊपर

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन आज बीकानेर व सीकर से होकर गुजर रही है। पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी 5- 6 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा अनेक जगह हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मध्यम से कहीं कहीं तेज बारिश की संभावना है।

बीकानेर में बादल रहेंगे

मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर में धूप निकलेगी पर बादल भी रहेंगे। कल हुई बारिश से बीकानेर में मौसम सुहावना हो गया और तापमान भी गिर गया। रात ठंडी रही। कल अधिकतम तापमान 34.3 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा