मंदिर में घुसे 6 चोरों ने पहले हनुमान जी को किया प्रणाम,फिर मूर्ति से उतारे आभूषण
** चोरी से पहले भगवान को प्रणाम
** एमपी के गुना में हुई चोरी
RNE, Network
‘ रामचन्द्र कह गये सिया से,ऐसा कलजुग आयेगा, हंस चुगेगा दाना दुनका, कौआ मोती खायेगा ‘ पंक्तियां भारतीय समाज में गहरी पैठ बनाये हुए हैं। हमारे समाज में ये भी बात प्रचलित है कि कलयुग उस दिन आयेगा जब आधे खेत पर तो बादल से बारिश होगी और साथ का आधा खेत सूखा रहेगा।
कलयुग का ये दौर जैसे आता दिख रहा है। आदमी भगवान के मंदिर और उसकी मूरत पर से भी चोरी करने से परहेज नहीं कर रहा। वहीं एक ही शहर में एक जगह बारिश तो आधा किलोमीटर दूर बादल से बूंद तक नहीं बरसती।
ताजा घटना है, मध्यप्रदेश के गुना जिले की। यहां विश्व प्रसिद्ध हनुमान टेकरी मंदिर है, जहां देश भर के श्रद्धालु माथा टेकते हैं। कल उसी मंदिर में चोरी हो गई। चोरों ने लगभग 12 किलो चांदी के आभूषण चोरी कर लिये।
आश्चर्य तो इस बात का है कि इन 6 चोरों ने चोरी से पहले भगवान को प्रणाम किया और उसके बाद चांदी के आभूषणों की चोरी की। ये पूरी वारदात सीसी टीवी में कैद हुई है। मगर चोर भगवान के मंदिर में भी हाथ साफ करने से नहीं चूके। अभी तक चोर पकड़े नहीं जा सके हैं।